नई दिल्ली, जुलाई 4 -- कमर्शियल व्हीकल्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी एसएमएल इसुजु के शेयर शुक्रवार को नए हाई पर पहुंच गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी एसएमएल इसुजु के शेयर शुक्रवार को BSE में इंट्राडे के दौरान 10 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 2746.15 रुपये पर जा पहुंचे हैं। जुलाई में अब तक कंपनी के शेयरों में 28 पर्सेंट का उछाल आया है। जून महीने में कंपनी के सेल्स नंबर्स में अच्छी मजबूती देखने को मिली है। 6 दिन में एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) के शेयरों में 45 पर्सेंट की तेजी आई है। दोगुना से अधिक उछल गया यह शेयरएसएमएल इसुजु (SML Isuzu) के शेयर पिछले चार महीने से कुछ ज्यादा समय में दोगुना से अधिक बढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 28 फरवरी 2025 को BSE में 1030.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 जुलाई 2025 को 2746.15 रुपये पर जा पहुंचे हैं। अगर पिछले छह महीने...