नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- सितंबर के आखिरी हफ्ते में भारतीय शेयर बाजार एक के बाद एक झटकों से हिल गया है। निवेशक जहां कुछ दिन पहले तक जीएसटी 2.0 की सौगात को लेकर उत्साहित थे, वहीं अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई नीतियों ने माहौल बदल दिया है। ट्रंप ने पहले भारतीय निर्यात पर 50% टैरिफ लगाया, जिसमें 25% सामान्य और 25% अतिरिक्त पेनल्टी शामिल है। अब ट्रंप ने H1B पर पॉलिसी बदलकर आईटी सर्विसेज को निशाना बना लिया है।सेंसेक्स 2300 अंक टूटा इस माहौल के बीच शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। छह दिन की बिकवाली में सेंसेक्स 2300 अंक टूट चुका है और निफ्टी ने 675 अंक गंवा दिए हैं। इस तेज गिरावट में निवेशकों की 12.44 लाख करोड़ रुपये की दौलत डूब गई है और बाजार पूंजीकरण 465.73 लाख करोड़ से घटकर 453.29 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है।ट्रंप के फैसले अम...