नई दिल्ली, जून 23 -- Venus Rashifal Shukra Gochar: शुक्र ग्रह की चाल खास महत्व रखती है। शुक्र ग्रह सुंदरता, लव, धन, भौतिक सुख के कारक माने जाते हैं। इस समय शुक्र ग्रह मंगल की मेष राशि में बैठे हुए हैं। जून महीने के आखिरी दिनों में शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले हैं। इस बार शुक्र स्वयं की राशि में प्रवेश करेंगे। दृक पंचांग के अनुसार, 29 जून 2025 को दोपहर 02:17 बजे शुक्र वृषभ राशि में गोचर करेंगे। शुक्र के वृषभ गोचर से कुछ राशि के जातकों को जीवन में समृद्धि का आनंद प्राप्त होगा तो कुछ को प्रॉब्लम्स का सामना भी करना होगा। आइए जानते हैं शुक्र के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों को प्रॉफिट मिल सकता है-6 दिन बाद से इन राशियों की चांदी ही चांदी, जब शुक्र की बदलेगी चाल वृषभ राशि: शुक्र के वृषभ राशि में प्रवेश करने से वृषभ राशि वालों को बंप...