दुमका, सितम्बर 23 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। छह दिनों से लापता 20 वर्षीय युवती अंजलि कुमारी की सकुशल बरामद करने की गुहार परिजनों से पुलिस से लगाई है। परिजनों का कहना है कि अंजलि बुधवार को प्रातः लगभग 5 बजे महुबना स्थित मामा घर से अचानक गायब हो गई। वह प्रतिदिन की तरह सुबह में निकली थीं, परंतु इसके बाद से अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। परिवार एवं परिजन लगातार खोजबीन कर रहे हैं, किन्तु कोई सफलता नहीं मिली है। इस घटना से परिवार लोग काफी चिंतित है। लापता अंजलि कुमारी की मां बॉबी देवी ने पूरी घटना की लिखित रुप से थाने की पुलिस को दी है। उसकी मां ने बताया कि पूर्व में भी वह एक बार बिना बोले घर से कहीं चली गई थी, चूंकि वह मानसिक रुप से थोड़ी कमजोर है। इसी को लेकर बॉबी देवी ने कानूनी कार्रवाई को लेकर रामगढ़ थाना प्रभारी के समक्ष लिखित आवेदन समर्पित की...