समस्तीपुर, फरवरी 26 -- समस्तीपुर। होली के मद्देनजर जिले में उत्पाद विभाग के द्वारा शराब माफियाओं और तस्करों के विरुद्ध विशेष अभियान शुरू कर दी है। बीते छह दिनों में उत्पाद पुलिस के इस अभियान में अलग-अलग जगहों से अवैध देशी व विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया है। जिसमें कुल 84 लाख रुपए मूल्य के विदेशी शराब बरामद किए गए है। बता दें कि उत्पाद विभाग के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान के तहत बीते 6 दिनों के अंदर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 15 शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। वहीं चार धंधेबाज अभी भी फरार भी चल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज विदेशी शराब के साथ देशी शराब के साथ गिरफ्तार किए गये हैं। इस पूरे अभियान को लेकर उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि होली पर्व को देखते हुए सघन छापेमारी अभ...