मुंगेर, जून 14 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने जुलाई में शुरू होने वाली विश्व श्रावणी मेला की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं कांवरियों को सुल्तानगंज और देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर तक पहुंचाने के लिए ठहराव और विशेष ट्रेनों का परिचालन का निर्णय लिया है। यह जानकारी पूर्व रेलवे मालदा मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि देवघर के बैद्यनाथ धाम मंदिर में श्रावणी मेला देश भर के भगवान शिव भक्तों के लिए प्रमुख आकर्षण में से एक है। इस शुभ अवसर पर असंख्य तीर्थयात्री देवघर और सुल्तानगंज क्षेत्र में आते हैं और वे वहां पहुंचने के लिए सबसे सुरक्षित और तेज़ परिवहन के साधन के रूप में रेलवे मार्ग को प्राथमिकता देते हैं। तदनुसार, यात्रियों की सुविधा के लिए, रेलवे ने श्रावणी मेला अवधि के दौरान नामित दिनों में सुल्त...