बोकारो, जून 3 -- पेटरवार। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो जिला शाखा की ओर से आगामी 6 जून को पेटरवार प्रखंड के तहत पड़ने वाले तेनुघाट स्थित सिंचाई विभाग के अतिथि शाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायगा। उक्त जानकारी भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो जिला के सदस्य मुमताज अंसारी ने दी। उन्होंने बताया कि इस शिविर में प्रखंड, अनुमंडल व जिला स्तर के प्रशासनिक पदाधिकारी भाग लेंगे। उन्होंने सामाजसेवी एवं प्रबुद्ध जनों से आग्रह किया है कि उक्त शिविर में भाग लेकर रक्त दान करें ताकि जरूरत मंदो की जान बचाई जा सके। यह भी कहा कि रक्तदान से बड़ा दूसरा कोई दान नही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...