बोकारो, जून 28 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो में आईपीएल के तर्ज पर बोकारो प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। टूर्नामेंट में जिले भर के करीब 100 से अधिक क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन समिति की ओर से इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। टूर्नामेंट का आयोजन बोकारो चैलेंजर क्रिकेट क्लब की ओर से किया जा रहा है। बोकारो प्रीमियर लीग के दौरान क्रिकेट खिलाड़ियों को अनुभावी खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा। वहीं टूर्नामेंट के दौरान स्टार रणजी खिलाड़ियों को शहरवासी चौका व छाक्का लगाते हुए देख सकेंगे। सीनियर खिलाड़ियो में सुमित कुमार, विकास कुमार, रवि यादव, बालकृष्ण शर्मा, आदित्य सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। जिन्होंने रणजी में अपने प्रदर्शन से ...