बोकारो, जुलाई 5 -- चास प्रतिनिधि। चास के मारवाड़ी पंचायत भवन में शुक्रवार को धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के तत्वावधान में 6 जुलाई को गोविंदपुर में आयोजित प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन अधिवेशन को सफल आयोजन को लेकर समीक्षा हुई। बोकारो के सम्मेलन अध्यक्ष बिनोद गर्ग ने बोकारो से भारी संख्या में समाज के लोग आयोजन सम्मेलन में शामिल होने की जानकारी दिया। कहा कि प्रांतीय सम्मेलन में समाज की मजबूती पर चर्चा के साथ आगे की रणनीति तय होगी। उन्होंने बताया कि प्रांतीय सम्मेलन में केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, रक्षा मंत्री संजय सेठ, अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारी, धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्षगण, प्रांतीय अध्यक्षगण सहित अन्य शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि बोकारो कमेटी की ओर ...