लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- फरधान थाना क्षेत्र के गांव पिपराछीट में ग्रामीणों ने चार बंजारों पशु चोर समझकर को बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट की और उनसे भैंस के पैसे मांग रहे हैं। पुलिस जब छह घण्टों तक बंजारों को बंधन मुक्त नहीं करा पाई तो उनके घरवालों ने बेहजम लखीमपुर रोड को जाम कर दिया। पुलिस ने बंजारों को बंधन मुक्त कराया और जाम भी खुलवा दिया है। पुलिस बंजारों को थाने ले गई है। पुलिस उनसे पूछताछ के बाद कार्रवाई करेगी। फरधान थाना क्षेत्र के गांव पिपराछीट निवासी दिरगज सिंह की दो भैंस शनिवार की रात चोरी हो गई थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। बताया जाता है कि रविवार को चार बंजारा पिपराछीट गांव पहुंचे। वह जानवर खरीदने के लिए गांव में घूम रहे थे। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने उनको पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उनको पेड़ में बांध दिया। बत...