जमुई, अगस्त 29 -- जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि झाझा के ग्रामीण चिकित्सक के अपहरण कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को एसपी विश्वजीत दयाल ने अपने कार्यालय कच्छ में प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरी घटनाक्त्रम की जानकारी दी। 6 घंटे के अंदर ग्रामीण चिकित्सक की सकुशल बरामद की पुलिस के सफलता की कहानी बयां कर रही है। एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि 25 अगस्त की रात लगभग 8 बजे ग्रामीण चिकित्सक देवाशीष गांगुली का अपहरण उस समय कर लिया गया जब वे सहदेव यादव के घर से दूध लेकर अपने घर लौट रहे थे। घटना झाझा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव में घटी। एसपी श्री दयाल ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई। टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक...