भागलपुर, सितम्बर 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। रविवार को शहर में अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलाया गया। अभियान का नेतृत्व अतिक्रमण दस्ता प्रभारी जयप्रकाश यादव ने किया। अभियान के दौरान मुसहरी घाट मार्ग पर बनी तीन से अधिक झोपड़ियों को चिह्नित किया गया। निगम की टीम ने इन झोपड़ी मालिकों को सोमवार सुबह तक अतिक्रमण स्वयं हटाने की अंतिम चेतावनी दी है। इसी क्रम में खंजरपुर दुर्गा मंदिर के पास बनी एक झोपड़ी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए, तातारपुर चौक से नाथनगर के बीच सड़क पर अतिक्रमण करने वाले मूंगफली बेचने वाले ठेला-खोमचा संचालकों के अवैध कब्जों को तोड़ा गया। उनके द्वारा सड़क पर फैलाई गई सामग्री को भी जब्त कर लिया गया। इसके अतिरिक्त, कंपनीबाग दुर्गा मंदिर के संपर्क पथ पर बनी दो अन्य झ...