सराईकेला, सितम्बर 25 -- आदित्यपुर, संवाददाता। आदित्यपुर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती में छापेमारी कर कई मामलों के वांछित कुख्यात मेहंदी हसन को 6 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात बदमाश इन दिनों ब्राउन शुगर के ध्वस्त हो चुके कारोबार को स्थापित करने के फिराक में है। उसके द्वारा कुछ ब्राउन शुगर की डील भी की गयी थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती में दबिश दी तो आरोपी पुलिस को देख भागने लगा। गश्ती दल ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया। उसकी तालाशी के दौरान 6 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि कुख्यात मेहंदी हसन पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसे संगीन मामलों में पूर्व से ही वांछित रहा है। आरोपी के...