कार्यालय संवाददाता, मार्च 19 -- छह गोलियों से छलनी एक युवक को डॉक्‍टरों ने नई जिदंगी दी है। यही नहीं उसके क्षतिग्रस्त चेहरे की सर्जरी कर उसे पहले जैसा भी बना दिया है। एम्स गोरखपुर में यह जटिल सर्जरी हुई है। छह गोलियां लगने से युवक का गाल, नाक-कान, कंधे और हथेली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। करीब तीन घंटे की सर्जरी के बाद युवक के चेहरे को दोबारा पहले की तरह किया जा सका। एम्स के मुताबिक, बिहार के गोपालगंज में शादी समारोह के दौरान पार्किंग विवाद में 32 वर्षीय युवक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। उसे छह गोलियां मारी गई थीं, लेकिन उसकी जान बच गई। हालांकि, गोली लगने से उसका ऊपरी और निचला जबड़ा, जीभ, गाल, नाक-कान, कंधे और हथेली बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। गंभीर स्थिति में युवक को पहले गोपालगंज सदर अस्पताल फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गो...