नई दिल्ली, जनवरी 31 -- हिताची एनर्जी इंडिया के शेयरों में गजब की तेजी आई है। हिताची एनर्जी के शेयर शुक्रवार को BSE में 20 पर्सेंट के उछाल के साथ 14,589.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में गुरुवार को भी 20 पर्सेंट की तेजी आई थी और शेयर 12,157.95 रुपये पर बंद हुए थे। दो दिन में हिताची एनर्जी के शेयर 4300 रुपये से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को 10,243.45 रुपये पर बंद हुए। हिताची एनर्जी के शेयर शुक्रवार को 14,589.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद आया है। 6 गुना बढ़ा है हिताची एनर्जी का मुनाफाहिताची एनर्जी (Hitachi Energy) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 6 गुना बढ़ा है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 498 पर्सेंट बढ़कर 137.4 करोड़...