नई दिल्ली, जुलाई 4 -- भारतीय टीम ने शुक्रवार को इंग्लैंड को पहली पारी में 407 रन पर समेट दिया है। एजबेस्टन में खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम की पहली पारी में शुरुआत खराब रही थी। टीम ने दूसरे दिन आखिरी सेशन में तीन विकेट गंवा दिए थे और तीसरे दिन सुबह के सत्र में जो रूट और बेन स्टोक्स का लगातार गेंदों पर विकेट गंवाया था। लेकिन उसके बाद हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया। 61.2 ओवर के बाद भारत को इंग्लैंड का छठा विकेट मिला। हैरी ब्रूक 158 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लेकर भारत की दमदार वापसी कराई। मोहम्मद सिराज और आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी से भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड की पहली पारी को 407 रन पर समेट दिया। इस पारी के दौरान इंग्लैंड के 6 बल्ले...