मुल्लांपुर, सितम्बर 17 -- भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम को दूसरे वनडे में रिकॉर्ड 102 रन से हराकर सीरीज में बराबरी करने के बाद कहा कि एक और दिन खराब फील्डिंग के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने लगातार मौके बनाए। महिला वनडे इतिहास में भारत की यह जीत पहला मौका है जब किसी भी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 100 से ज्यादा रन से हराया हो। भारत ने यह जीत स्मृति मंधाना की 91 गेंदों में 117 रनों की तेज पारी की बदौलत हासिल की जो भारत के लिए उनका दूसरा सबसे तेज शतक है। स्टार सलामी बल्लेबाज मंधाना प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। सीरीज के पहले मैच में चार कैच छोड़ने के कारण भारत आठ विकेट से हार गया था। टीम ने दूसरे वनडे में कुल छह कैच टपकाए, फिर भी बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही। मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा, ''आज भी हमने कुछ मौ...