रुद्रप्रयाग, मई 8 -- लोक सेवा आयोग द्वारा सम्मिलित राज्य सिविल/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां कर ली है। 11 मई रविवार को होने वाली परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर परिधि में धारा-163 प्रभावी रहेगी। उप जिला मजिस्ट्रेट रुद्रप्रयाग आशीष चंद्र घिल्डियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक एकल सत्र में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद में परीक्षा में 1284 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसके लिए कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बताया कि परीक्षा केंद्रों में शांति व्यवस्था, गोपनीयता व शुचिता बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों में एक-एक पुरुष व महिला कांस्टेबल सहित कोषागार से सेक्टर मजिस्ट्रेट व दो-दो सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी। ...