हिन्दुस्तान ब्यूरो, अगस्त 9 -- बिहार की विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने शुक्रवार की सुबह भ्रष्टाचार से अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में जहानाबाद के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मुख्यालय संजीव कुमार के तीन ठिकानों पर छापेमारी की। पटना, जहानाबाद एवं खगड़िया स्थित आवासीय एवं कार्यालय परिसर में एक साथ की गई कार्रवाई में 6 कीमती प्लॉट समेत डीएसपी की पत्नी के नाम पर तीन करोड़ मूल्य के 10 ट्रक से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए। इसके पूर्व गुरुवार को संजीव कुमार के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई थाने में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया। छापेमारी के दौरान संजीव की पटना के रामनगरी में चार मंजिला इमारत की जानकारी मिली। वहीं खगड़िया स्थित बहुमंजिला अस्पताल में छापेमारी की गई और वहां निजी कमरे से कई गोपनीय दस्तावेज जब्त किए गए। यह भी पढ़ें...