शहडोल, जुलाई 11 -- मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में जल संरक्षण के नाम पर एक ऐसा 'महाभोज' हुआ, जिसने सबके होश उड़ा दिए। भदवाही ग्राम पंचायत में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान की चौपाल में अफसरों ने एक घंटे में 13 किलो ड्राई फ्रूट्स और 6 लीटर दूध में 5 किलो शक्कर डालकर चाय गटक ली। इस 'शाही दावत' का बिल? पूरे 19,010 रुपये। सोशल मीडिया पर वायरल इस बिल ने भ्रष्टाचार के नए किस्से को जन्म दिया है।बैठक के बाद आया 19 हजार का बिल शहडोल के गोहपारू जनपद की भदवाही ग्राम पंचायत में 25 मई 2025 को जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस एक घंटे के आयोजन में कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, और अन्य बड़े अधिकारी शामिल हुए। मकसद था झूंझा नाले पर बोरी बंधान कर जल संरक्षण को बढ़ावा देना। लेकिन असल में बढ़ावा मिला तो ड्राई फ्रूट्स की खपत को। बि...