वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 21 -- गोरखपुर मंडल के छह बड़े कारोबारियों के 20 से अधिक ठिकानों पर पांच दिनों से जारी सर्च ऑपरेशन शनिवार की शाम चार बजे खत्म हो गया। जांच कर रही 12 टीमों को 500 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी और अनियमितता के साक्ष्य मिलने की जानकारी मिल रही है। इस दौरान टीम ने दो करोड़ से अधिक की नकदी और करोड़ों कीमत के जेवरात को जब्त किया गया है। आयकर की टीमें 12 बक्सों में भरकर दस्तावेजों को केंद्रीय टीम को सौंप दिया है। सोमवार को दस्तावेजों और साक्ष्यों के मिलान का काम शुरू हो सकता है। हालांकि सर्च पूरी होने के बाद भी आयकर विभाग के जिम्मेदारों की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। आयकर के वरिष्ठ इन्वेस्टिगेशन अधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न जिलों के 220 अधिकारियों की मौजूदगी में 12 टीमें पिछले मंगलवार से ही टैक्स च...