समस्तीपुर, दिसम्बर 19 -- पूसा। अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा परिसर में क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनेगा। करोड़ों की लागत से बनने वाला यह सेन्टर अति आधुनिक सुविधाओं से लैश होगा। इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी शुरुआत साफ-सफाई से की गई है। उसके बाद ले-आउट व अन्य कार्य शुरू किये जायेंगे। इसके बनने से इस क्षेत्र के लोगों को गंभीर समस्याओंं के लिए भी दूसरे स्थलों पर नहीं जाना होगा। मिली जानकारी के अनुसार यह करीब 6 करोड़ की लागत से बनेगा। इसकी लंबाई-चौड़ाई करीब 18 हजार स्कावयर फीट होगी। यह दो मंजिला ईमारत बनेगी। सब कुछ ठीक रहा तो करीब एक वर्ष के बाद अस्पताल को एक बड़ा एसेट मिलेगा। जो इस क्षेत्र के लोगों के लिए ईलाज के लिए बड़ा प्लेटफार्म होगा। इस संदर्भ में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही इसके निर्माण का कार्य शुरू होगा...