नई दिल्ली, अगस्त 1 -- दिल्ली के दिल में, जहां सत्ता के गलियारे और चमचमाते कॉरपोरेट दफ्तर आसपास बिखरे हैं, वहां बराखंभा रोड पर बना रंजीत सिंह फ्लाईओवर आज बदहाली का आलम बयां कर रहा है। कभी नई और पुरानी दिल्ली को जोड़ने वाला यह फ्लाईओवर अब गड्ढों, टूटी दीवारों और गंदगी का ठिकाना बन चुका है। सबसे चिंता की बात यह है कि जी-20 समिट से पहले इस फ्लाईओवर की मरम्मत की गई थी।G20 की चमक फीकी अब उभरे गड्ढे 2022 में G20 समिट से पहले इस 900 मीटर लंबे फ्लाईओवर को चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी। नई सड़क, मजबूत रेलिंग और शोर रोकने वाली दीवारें सब कुछ दुरुस्त किया गया। लेकिन तीन साल बाद यहां का नजारा ऐसा है जैसे सारी मेहनत पर पानी फिर गया। सड़क पर गड्ढे, टूटी कंक्रीट और खुले में टॉयलेट करने की जगहें यह सब दिल्ली की शान के लिए सवाल खड़े कर रहा है।बारिश म...