नई दिल्ली, अगस्त 4 -- IPO News Updates: शेयर बाजार में आज से 6 कंपनियों का आईपीओ ओपन हो रहा है। यह सभी कंपनियां एसएमई सेगमेंट की है। यह आईपीओ 4 अगस्त यानी आज से 6 अगस्त तक खुला रहेगा। आइए एक-एक करके जानते हैं इन कंपनियों के विषय में ...1- Bhadora Industries Ltd कंपनी के आईपीओ का साइज 55.62 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 54 लाख शेयर जारी करेगी। भदोरा इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस बैंड 97 रुपये से 103 रुपये तय किया गया है। वहीं, 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। यह भी पढ़ें- IPO से Rs.3600 करोड़ जुटाएगी जेएसडब्ल्यू, प्राइस बैंड का किया ऐलान, 7 अगस्त से ओपन2- Parth Electricals IPO इस आईपीओ का साइज 49.72 करोड़ रुपये है। कंपनी आईपीओ के जरिए 29.25 लाख शेयर जारी करेगी। पर्थ इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ 160 रुपये से 170 रुपये प्राइस बैंड तय किया है...