नई दिल्ली, अगस्त 17 -- अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो अभी ये मौका आपके लिए शानदार है। जी हां, क्योंकि एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अपनी इलेक्ट्रिक SUV ZS EV पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर पेश किया है, जो इस समय EV सेगमेंट का सबसे बड़ा कैश ऑफर माना जा रहा है। आइए जरा विस्तार से डिस्काउंट ऑफर की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- सीधे Rs.1 लाख का कैश डिस्काउंट, मारुति अपनी इस कार पर दे रही इतना बड़ा ऑफरकितना है डिस्काउंट? ZS EV के एक्जीक्यूटिव वैरिएंट (Executive Variant) पर ग्राहकों को 94,000 का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही कंपनी 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस (Loyalty Bonus- मौजूदा MG ग्राहकों के लिए) दे रही है। इसके अलावा 20,000 का कॉर्पोरेट ऑफर (Corporate Offer) दे रही है। यानी कि कुल मिलाकर कंपनी 1.34 लाख का बेनिफ...