नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने यानी अक्टूबर में दिवाली के मौके पर अपनी कारों पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। डिस्काउंट की लिस्ट में कंपनी की सबसे सस्ती ऑल्टो K10 भी शामिल है। दरअसल, इस महीने इस स्मॉल हैचबैक पर करीब 107,600 रुपए तक के बेनिफिट मिल रहे हैं। इसमें नए GST 2.0 से मिलने वाले 80,600 रुपए के टैक्स बेनिफिट भी हैं। बता दें कि ऑल्टो अब मारुति के पोर्टफोलियो में दूसरी सबसे सस्ती कार बन गई है। पहले इस कार की शुरुआती कीमत 4,23,000 रुपए थी, जो अब 53,100 रुपए की कटौती के बाद 3,69,900 रुपए हो गई है।मारुति ऑल्टो K10 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ऑल्टो K10 कार कंपनी के अपडेटेड प्लेटफॉर्म Heartect पर बेस्ड है। इस हैचबैक में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन दिया है। ये इंजन 49kW(66.62PS)@5500rpm का पावर और 89N...