नई दिल्ली, अगस्त 2 -- होंडा कार्स इंडिया इस फेस्टिव सीजन अपनी सेल्स बढ़ाने के लिए इंडिपेंडेंस डे सेल्स के तहत गेट फेस्ट गो (Get.Fest.Go.) ऑफर लाई है। इस ऑफर के चलते कंपनी अपनी एलिवेट SUV पर 1.22 लाख का डिस्काउंट दे रही है। इतना ही नहीं, कंपनी ने इस SUV के लिए नया 'एलीट पैक' पेश किया है, जो चुनिंदा वैरिएंट में नए फीचर्स लेकर आया है। एलीट पैक में बिना किसी अतिरिक्त कीमत के 360-डिग्री कैमरा और 7-कलर की एम्बिएंट लाइटिंग ग्राहकों को दी जाएगी। होंडा एलिवेट रेंज की एक्स-शोरूम कीमत 11.91 लाख रुपए से शुरू होती है। एलिवेट का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसे मॉडल से होता है। 360-डिग्री कैमरा उन कुछ फीचर्स में से एक है जिनकी ग्राहकों ने होंडा एलिवेट में मांग की थी। कंपनी हाई वैरिएंट में लेन वॉच कैमरा भी प्रदान करता है। यह ...