नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- स्कोडा इंडिया के लिए काइलक का जादू थमने का नाम नहीं ले रहा है। ये कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी है। लॉन्च के बाद से इसकी सेल्स ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है जो अब तक बरकरार है। इतना ही नहीं, फाइनेंशियल ईयर 2026 के पहले 6 महीने यानी अप्रैल से सितंबर के दौरान काइलक की सेल्स ने सभी को सरप्राइज कर दिया है। दरअसल, इस ड्यूरेशन के दौरान इसकी 24,383 यूनिट बिकी हैं। जबकि कंपनी के दूसरे सभी मॉडल की सेल्स कुल मिलाकर 11,830 यूनिट की रही। यानी काइलक और सभी मॉडल की बिक्री में 12,553 यूनिट का अंतर रहा। जो दोगुना से ज्यादा है। बता दें कि काइलक कंपनी की एंट्री लेवल और सबसे अफॉर्डेबल SUV भी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7,54,651 रुपए है। स्कोडा की FY26 (अप्रैल से सितंबर) सेल्स पर नजर डालें तो काइलक की 24,3...