नई दिल्ली, जनवरी 25 -- मारुति वैगनआर देश की ऐसी कार है जिसका जादू ऑटोमोबाइल मार्केट में सालों से चल रहा है। इस बात को ऐसा भी समझा जा सकता है कि लॉन्च के बाद से ये हैचबैक देश के 34 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंच चुकी है। वैगनआर की बिक्री में इसके CNG मॉडल का भी अहम योगदान रहता है। खासकर कमर्शियल सेगमेंट CNG मॉडल की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। देश के हैचबैक सेगमेंट में FY2025 के दौरान वैगनआर CNG की 1,02,128 यूनिट बिकीं। बता दें कि इसका माइलेज 33Km है। जबकि, शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4,98,900 रुपए है। वैगनआर ज्यादार महीने हैचबैक सेगमेंट में नंबर-1 भी रहती है। वहीं, कैलेंडर ईयर 2025 में ये कार बाजी मारने में कामयाब रही। दरअसल, बीते साल इस कार की 1,94,238 यूनिट बिकीं। जबकि साल 2024 में इसकी 1,90,855 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 3,383 यूनिट ज्यादा बिकीं...