नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- मारुति सुजुकी इंडिया इस महीने अपनी और देश की सबसे पॉपुलर हैचबैक वैगनआर पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। आप नवंबर में इस कार को खरीदते हैं तब 62,100 रुपए तक का फायदा मिलने वाला है। इन बेनिफिट में 25,000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस (या 25,000 रुपए का स्क्रैपेज बोनस) और 14,200 रुपए तक के दूसरे फायदे शामिल हैं। वैगनआर की एक्स-शोरूम कीमतें 4.98 लाख रुपए से 6.94 लाख रुपए तक हैं। अक्टूबर में ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रही। इसे कुल 18,970 ग्राहक मिले।वैगनआर के फीचर्स और स्पेसफिकेशंस मारुति सुजुकी वैगनआर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन के साथ 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाउड-बेस्ड सर्विस, डुअल फ्रंट एयरबैग, ...