नई दिल्ली, जून 14 -- अगर आपको क्राइम ड्रामा सीरीज पसंद हैं तो हम आपको नेटफ्लिक्स की उस सीरीज के बारे में बता रहे हैं जिसने साल 2023 में बेस्ट सीरीज का फिल्मफेयर का अवार्ड जीता था। यह सीरीज सच्ची घटनाओं पर आधारित सीरीज थी। इस सीरीज में कुल 6 एपिसोड्स हैं। क्या आप पहचान पाए इस वेब सीरीज का नाम?क्या है इस वेब सीरीज का नाम? इस सीरीज का नाम है स्कूप। यह सीरीज साल 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म फेयर की वेब साइट के मुताबिक इस सीरीज ने बेस्ट सीरीज का अवार्ड जीता था। वेब सीरीज में करिश्मा तन्ना मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। इस सीरीज में करिश्मा तन्ना जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा का किरदार निभाती नजर आई थीं। कितनी है वेब सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग स्कूल को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में करिश्मा तन्ना के अलावा जीशान अयूब, हरमन बवेजा और देवन भोजानी...