दुमका, फरवरी 18 -- दुमका। दुमका शहर के 6 आईसीएसई बोर्ड स्कूलों में 10वीं की वार्षिक परीक्षा मंगलवार से शुरू हुई। परीक्षा 24 मार्च तक चलेगी। संत जोसेफ स्कूल दुमका, डॉन बास्को स्कूल दुमका, होली चाइल्ड स्कूल दुमका, संत जेवियर स्कूल महारो दुमका, कार्मेल स्कूल दुमका और संत जोसेफ स्कूल जरमुंडी स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन अंग्रेजी लैंग्वेज पेपर-1 की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से हुई। कुल सभी 6 केंद्रों को मिलाकर 510 परीक्षार्थियों में 500 परीक्षार्थी शामिल हुए एवं 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए। वहीं सुबह से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों और अभिभावकों की भीड़ जुटने लगी। सुबह 10 बजे से छात्रों का प्रवेश पत्र जांच के बाद छात्रों को सेंटर में प्रवेश दिया गया। संत जोसेफ स्कूल के प्राचार्य व केंद्राधीक्षक फादर आलोक सोरेन ने ब...