नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- दिल्ली में नेता विपक्ष और पूर्व सीएम आतिशी मार्लेना ने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में फीस बढ़ाए जाने के मुद्दे पर घमासान के बीच आतिशी ने शिक्षा मंत्री आशीष सूद पर सनसनीखेज आरोप जड़ा है। पूर्व सीएम ने सूद की प्राइवेट स्कूलों के मालिकों के साथ मुलाकात का दावा करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने फीस बढ़ाने की छूट देने का भरोसा दिया है। आतिशी ने कहा कि 6 अप्रैल को मंत्री के घर पर हुई इस मीटिंग में स्कूल मालिकों को भरोसा दिया गया कि उन्हें हर साल 10 पर्सेंट फीस बढ़ाने का अधिकार दिया जाएगा। आतिशी ने प्राइवेट स्कूलों और भाजपा सरकार के बीच इस साठगांठ का आरोप लगाते हुए बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमें बहुत बड़ी खबर मिली है। विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली है कि 6 अप्रैल को, रविवार...