नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- Tata capital ipo: टाटा समूह की कंपनी टाटा कैपिटल के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का इंतजार खत्म होने वाला है। जानकारी के मुताबिक यह आईपीओ 6 अक्टूबर को ओपन होगा और 8 अक्टूबर को बंद हो जाएगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया 3 अक्टूबर को शुरू होगी। हालांकि, कंपनी ने इश्यू प्राइस का ऐलान अभी नहीं किया है। आईपीओ का आकार 17,200 करोड़ रुपये अनुमानित है।कौन बेच रहा हिस्सेदारी कंपनी के अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (UDRHP) के मुताबिक आईपीओ में 21 करोड़ नये शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 26.58 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जाएंगे। इस तरह कुल मिलाकर 47.58 करोड़ शेयर बाजार में उपलब्ध होंगे। ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड अपनी 23 करोड़ हिस्सेदारी बेचेगा। वहीं, निवेशक इंटरनेशनल फाइन...