नवादा, नवम्बर 17 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। 6ठी नवादा जिला कराटे बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन रविवार को हुआ। नवादा जिला कराटे संघ डीएस, नवादा से सम्बद्ध मार्शल आर्ट कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने बेल्ट टेस्ट ग्रेडिंग में बेहतर प्रदर्शन किया। इस क्रम में 16 खिलाड़ियों ने बेल्ट परीक्षण में हिस्सा लिया और सफल हुए। व्हाइट से येलो में सफल होने वाले खिलाड़ियों में दिव्य कुमार, लक्ष्य राज, शांतनु राज, आकाश कुमार, मानषी कुमारी, सोहनी कुमारी व शिवम कुमार, येलो से ऑरेंज में जाने वालों में ऐश्वर्या राज व सुधांशु कुमार, ऑरेंज से ग्रीन बेल्ट में जाने वालों में संजना कुमारी, ग्रीन से ब्लू बेल्ट में जाने वालों में अंजलि कुमारी, रिया कुमारी, नितिन युवराज, कन्हैया कुमार व आर्यन राज शामिल रहे। यह प्रतियोगिता सफल बनाने के लिए पाहुंचे पटना से संजय खड्गी, पिं...