नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- INOX Green share price : मंगलवार को आईएनओएक्स ग्रीन के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा था। 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 225.40 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपने के शेयरों का रिकॉर्ड हाई है। बता दें, आज यह स्टॉक 218.05 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ। इससे पहले कंपनी के शेयर सोमवार को 214.70 रुपये पर बंद हुए थे।क्या इस कंपनी के शेयरों में अब दांव लगाना सही रहेगा? ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी से जुड़े सीनियर मैनेजर जिगर एस पटेल कहते हैं कि 225 रुपये का स्तर ऐतिहासिक रेसिस्टेंस जोन है। ऐसे में फ्रेश एंट्री हाई रिस्क से जुड़ा रहेगा। उन्होंने निवेशकों को सलाह दी है कि 222 रुपये से 225 रुपये का जोन प्रॉफिट बुकिंग का है। यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 3% लुढ़का, बिजनेस अपडेट से निवेशक दिखे ...