नई दिल्ली, जुलाई 23 -- Microsoft Surface Laptop 5G Launched: माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए लैपटॉप सरफेस लैपटॉप 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है। यह इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए सरफेस लैपटॉप 7 फॉर बिजनेस का 5G-इनेबल वेरिएंट है, हालांकि नेटवर्किंग फीचर्स को इंटीग्रेट करने के लिए इसके इंटर्नल कंपोनेंट्स में कुछ बदलाव किए गए हैं। नए सरफेस लैपटॉप 5G लैपटॉप में इंटेल कोर अल्ट्रा 5 सीरीज 2 सीपीयू है और इसे 32GB तक रैम के साथ कॉन्फिगर किया जा सकता है। लैपटॉप में 256GB की ऑनबोर्ड SSD स्टोरेज है। कितनी है कीमत और इसमें क्या-क्या खास मिलता है, चलिए डिटेल में जानते हैं...इतना है माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप 5G की कीमत माइक्रोसॉफ्ट सरफेस लैपटॉप 5G की कीमत अमेरिका में $1,799.99 (लगभग 1,55,000 रुपये) से शुरू होती ...