नई दिल्ली, फरवरी 25 -- स्मॉलकैप कंपनी पैसालो डिजिटल के शेयर पिछले कुछ महीनों से दबाव में हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को BSE में 4 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 38.37 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल से भी कम में पैसालो डिजिटल के शेयर 59 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC और SBI लाइफ का कंपनी पर बड़ा दांव है। पैसालो डिजिटल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 99.63 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 38 रुपये है। एक साल से भी कम में 59% लुढ़क गए कंपनी के शेयरपैसालो डिजिटल (Paisalo Digital) के शेयरों में पिछले एक साल से भी कम में 59 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर 6 मार्च 2024 को 94.60 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 25 फरवरी 2025 को 38.37 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में पैसाल...