नई दिल्ली, जुलाई 11 -- Smart TV खरीदने का प्लान है वो भी कम दाम में, तो Flipkart GOAT Sale में आपकी तलाश खत्म हो सकती है। सेल में कई ब्रांडेड टीवी सस्ते दाम में मिल रहे हैं। लिस्ट में एत QLED टीवी भी शामिल है, जो ऑफर के बाद 5,999 रुपये से कम में मिल रहा है। चलिए कुछ बेस्ट डील्स पर नजर डालते हैं...Thomson Alpha QLED 60 cm (24 inch) QLED HD Ready Smart Linux TV 2025 Edition with 24W Sound Output (24AlphaQ001) यह टीवी फ्लिपकार्ट पर 5,999 रुपये में मिल रहा है। बैंक और अन्य ऑफर्स का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को कम कर सकते हैं। इस टीवी में 24 इंच का QLED डिस्प्ले पैनल मिलता है। यह लिनक्स टीवी ओएस पर काम करता है। इसमें 24W का साउंड आउटपुट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए भी इसमें ढेर सारे ऑप्शन मिल जाते हैं। इसे ओटीटी ऐप्स का सपोर्ट भी मिलता है। यह भी प...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.