नई दिल्ली, मई 23 -- लावा ने आज भारत में अपनी बोल्ड सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है, जिसमें Bold N1 और Bold N1 Pro शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि यह दोनों स्मार्टफोन अमेजन स्पेशल प्रोग्राम के तहत एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होंगे। अमेजन पर दोनों ही फोन की माइक्रोसाइट 'नोटिफाई मी' ऑप्शन के साथ लाइव हैं, जहां कंपनी ने फोन की सेल डेट और कीमत के साथ कुछ खास फीचर्स को टीज किया है। अपकमिंग स्मार्टफोन्स में क्या होगा खास, चलिए डिटेल में जानते हैं...Lava Bold N1 बोल्ड एन1 स्मार्टफोन ग्लोसी डिजाइन के साथ आता है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए इसे IP54 रेटिंग दी गई है। इसे दो कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया जाएगा - रेडिएंट ब्लैक और स्पार्कलिंग आइवरी। फोन में 6.75 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, 13 मेगापिक्सेल AI डुअल...