नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- रेडमी ने एयरटेल के साथ पार्टनरशिप में अपने बजट स्मार्टफोन रेडमी A5 का एक्सक्लूसिव वर्जन लॉन्च किया है। इसका नाम Redmi A5 Airtel Exclusive Edition है। फोन पिछले साल लॉन्च हुए रेडमी A4 एयरटेल एडिशन का सक्सेसर है। इस फोन की कीमत 5999 रुपये है। यह केवल एयरटेल के सिम के साथ काम करता है। फोन को यूज करने के लिए यूजर्स को कम से कम 299 रुपये वाले प्लान से 18 महीने तक रिचार्ज कराना होगा। ऑफर में यूजर्स को फोन पर करीब 7.5 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कंपनी फोन खरीदने वाले यूजर्स को 50जीबी फ्री डेटा भी दे रही है। यह फोन सिंगल वेरिएंट - 3जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन- जैसलमेर गोल्ड, जस्ट ब्लैक और पॉन्डिचेरी ब्लू में लॉन्च किया है। इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं...