उन्नाव, जनवरी 20 -- उन्नाव। टीबी या तपेदिक एक संक्रामक बीमारी है जो मरीज के संपर्क में आने से फैलती है। ऐसे में टीबी का प्रसार रोकने के लिए शासन ने टीबी प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट की शुरुआत की थी। इसके तहत क्षय रोग से पीड़ित लोगों के आसपास रहने वाले या क्षय रोग होने की संभावना वाले मरीजों को प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट (टीपीट) दिया जाता है। बीते करीब एक साल की बात करें तो जनपद में करीब 18 हजार लोगों को प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट दिया जा चुका है। टीबी माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नामक बैक्टीरिया से होने वाला संक्रामक रोग है। यह मुख्य रूप से हवा के जरिए फैलता है। जब संक्रमित व्यक्ति खांसता, छींकता या बोलता है, तो बैक्टीरिया की छोटी-छोटी बूंदें हवा में फैल जाती हैं। जब कोई स्वस्थ व्यक्ति इस हवा में सांस लेता है तो बैक्टीरिया श्वसन मार्ग के जरिए फेफड़ों में पहुं...