बाराबंकी, जून 21 -- बाराबंकी। जिले की सभी छह तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम व एसपी ने तहसील फतेहपुर में लोगों की शिकायतों को सुन निस्तारण कराया। सभी तहसीलों में 598 शिकायतें आई जिसमें से मौके पर 94 मामलों का निस्तारण कराया गया है। अन्य शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में तहसील फतेहपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, एसडीएम फतेहपुर कार्तिकेय सिंह, सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव समेत जिला स्तरीय और तहसील स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। डीएम शशांक त्रिपाठी ने जनता की शिकायतों को सुनने के बाद उन्हें समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि शिक़ायतकर्ताओं से अधिकारी...