लखीसराय, मई 15 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान टीम। जिले के विभिन्न प्रखंडों में कैम्प शिविर लगाकर संबंधित विद्यालय या बीआरसी में बुधवार को टीआर थ्री के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में कुल 595 नव चयनित शिक्षकों को औपचारिक रूप से विद्यालय आवंटन का नियुक्ति पत्र सौंपा गया। लखीसराय बीईओ सह डीपीओ संजय कुमार के द्वारा महिला विद्या मंदिर में, पिपिरया एवं कजरा बीआरसी में बीईओ डा. रंजना, बड़हिया एवं सूर्यगढ़ा बीआरसी में बीईओ कुमारी परिणिता, हलसी बीआरसी एवं चानन के मननपुर उवि में बीईओ एजाज आलम एवं रामगढ़ चौक प्रखंड बीआरसी में बीईओ सह डीपीओ नीलम राज के द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। पहले दिन पूरे जिला में कुल 601 नियुक्त पत्र वितरण होना था जिसमें 595 वितरित हुआ। जानकारी अनुसार बड़हिया में 72, च...