बांका, मई 15 -- बांका, एक संवाददाता। बुधवार को शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने अपनी निगरानी में हाल ही में आयोजित हुए बीपीएससी टीआरई थ्री के परीक्षा में चयनित हुए शिक्षक अभ्यर्थियों को जिले के विभिन्न स्कूलों में योगदान दिलाने के लिए पदस्थापन पत्र बंटवाना शुरू कर दिया है।इसकी जानकारी देते हुए विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना संजय कुमार ने बताया कि बांका,डायट परिसर में आज से सभी सफल अभ्यर्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के कामना के साथ ही पदस्थापन पत्र और विद्यालय योगदान प्रपत्र का वितरण किया गया।सभी को 15 मई से 30 मई तक अपने अपने विद्यालयों में योगदान हर हाल में करना अनिवार्य है।कुल 646 चयनित अभ्यर्थियों में से केवल 82 शिक्षकों ने अपना योगदान पत्र नहीं लिया है।इसको लेकर लगातार आज भी कैंप लगाकर नियुक्ति सह विद्य...