सहरसा, अप्रैल 25 -- सौरबाजार संवाद सूत्र। बैजनाथपुर सोनवर्षा मुख्य मार्ग अजगैबा के समीप मुख्य सड़क से बुधवार की रात पुलिस ने एक कार से वाहन चेकिंग के क्रम में 59.925 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर दो युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि वाहन चेकिंग के क्रम में अजगैबा के समीप मुख्य सड़क से झारखंड के धनबाद जिला के गोविंदपुर निवासी रणजीत पंडित के पुत्र निखिल कुमार पंडित, रविंद्र विश्वकर्मा के पुत्र राहुल विश्वकर्मा को 59.925 लीटर विदेशी शराब तथा एक कार के साथ गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि 59.925 लीटर विदेशी शराब तथा एक कार के साथ निखिल कुमार पंडित, राहुल विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर उसके ऊपर कांड दर्ज कर न्यायिक हिर...