महाराजगंज, फरवरी 17 -- महराजगंज, निज संवाददाता। किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक उपलब्ध कराने के लिए साधन सहाकारी समितियों को स्थापित की गई हैं। लेकिन जिले की कई समितियां बजट के अभाव जीर्ण-शीर्ण हो गई हैं। सहकारिता विभाग ने जर्जर समितियों को धीरे-धीरे जीर्णोंद्धार कराया जा रहा है। इसी कड़ी में 59.86 लाख की लागत से जिले के छह समितियों का कायाकल्प कराने का बजट मुहैया कराया है। महराजगंज जिले में बी-पैक्स के तहत 96 साधन सहकारी समितियां संचालित हैं। सहकारिता विभाग द्वारा किसानों के अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करने व आर्थिक मजबूती के लिए आगे आ गया है। इसके लिए सबसे पहले जर्जर समितियों को ठीक किए जा रहे हैं। ताकि किसानों को खाद, बीज, कीटनाशक प्राप्त करने और धान-गेहूं बेचने में कोई दिक्कत न होने पाए। एआर कॉआपरेटिव सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि छह समि...