रुद्रपुर, जुलाई 18 -- नानकमत्ता। पुलिस ने 59.60 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज किया है। गुरुवार की मध्यम रात्रि में पुलिस ने प्रतापपुर पुलिस चौकी बंदे के पास वाटर स्पोर्ट्स तिराहे पर कार व स्कूटी को रोका। कार में सवार लखविंदर सिंह उर्फ लक्खी पुत्र कलवंत सिंह निवासी बिजली कॉलोनी नानकमत्ता, गणेश बहादुर पुत्रवीर बहादुर निवासी वेदकोट कंचनपुर नेपाल, अनिल कठैत पुत्र तिलक कठैत निवासी वेदकोट कंचनपुर नेपाल के पास से तीन पन्नियों में 53 ग्राम, 3.5 ग्राम, 3.10 ग्राम कुल 59.60 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार व स्कूटी को सीज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...