सीतामढ़ी, जुलाई 11 -- शिवहर। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में अभी तक 98.2 फ़ीसदी मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र उपलब्ध करा दिया गया है। जिसमें से अब तक 59.2 फीसदी मतदाताओं से भरा हुआ गणना प्रपत्र प्राप्त हो चुका है। प्राप्त गणना प्रपत्र में से 1 लाख 13 हजार 840 यानी की 35.13 फ़ीसदी गणना प्रपत्र को बीएलओ ऐप के माध्यम से अपलोड किया जा चुका है। यह जानकारी डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने दी। उन्होंने बताया कि बीएलओ के अलावा जिले के सभी प्रखंडों में ऑपरेटर की सहायता से भी गणना प्रपत्रों को अपलोड कराया जा रहा है। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के तहत गणना प्रपत्र वितरण उसे प्राप्त करने एवं अपलोड करने का कार्य दिन-रात चल रहा है। बीएलओ के माध्यम से गणना प्रपत्र घर-घर जाकर विपरीत किया जा रहा है साथ ही सभी वोटरों को उनके...