हाथरस, जून 26 -- बेसिक शिक्षा विभाग के 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालय हुए विलय पिछले दिनों शासन की ओर से 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को विलय किए जाने का फरमान जारी किया। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने ऐसे विद्यालयों को चिन्हित किये जाने के निर्देश जारी कर दिए। अब जनपद के 59 विद्यालयों का विलय हो गया है। जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों के स्तर से उच्च अधिकारियों को दे दी गई। 50 छात्र संख्या से कम वाले विद्यालयों को विलय किए जाने के लिए फरमान जारी होते ही शिक्षक संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध किया। इस व्यवस्था को न लागू किए जाने के लिए शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों शासन के नाम संबोधित ज्ञापन विभागीय अधिकारियों को दिए। पिछले कई दिनों से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को चिन्हित किए जाने का कार्य खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर से कि...